Search

June 18, 2025 5:01 pm

युवा कांग्रेस सम्मेलन को लेकर प्रदेश महासचिव ने किया विचार-विमर्श



राजकुमार भगत

पाकुड़।मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस भवन पाकुड़ में कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजन कर आगामी 5 जनवरी को होने वाले युवा कांग्रेस सम्मेलन के विषय में विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आगामी 5 जनवरी को विक्रमपुर में व्यापक स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। हम सब की कोशिश रहेगी कि हम सभी वहां पर समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल करेंगे और यह प्रयास करेंगे कि हम किसी से कम नहीं है । इस कार्यक्रम के पश्चात फिर प्रखंड स्तर पर फिर जिला स्तर पर बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं की सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में कांग्रेस की विचारधारा से सभी लोग परिचित हैं और हमारी संगठन के संबंध में सभी को जानकारी है। कांग्रेस पार्टी एक मजबूत संगठन है और एक संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। हमें पूरी शक्ति से सम्मेलन और संगठन के मजबूत करने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर