Search

June 18, 2025 4:48 am

रक्तदान कर बचाई 60 वर्षीय महिला की जान

राजकुमार भगत

पाकुड़ । व्यवहार न्यायालय पाकुड़
में कार्यरत अंशुलिपिक सुधीर कुमार सिंह ने रक्तदान कर 60 वर्षीय महिला की जान बचाई हे । संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे – ने कहा कि छोटी अलीगंज निवासी मोनी कुमारी ओझा की 60 वर्षीय मां जो “एनीमिया” नामक बीमारी से ग्राषित है, उनका इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भर्ती कराया गया।, जहां चिकित्सकों ने तुरत रक्त चढ़ाने का सलाह दिया। समय पर रक्त नही उपलब्ध होने पर उसकी जान पर खतरा था। जिसे लेकर बुधवार को व्यवहार न्यायालय, पाकुड़ में अशुलिपिक के पद पर कार्यरक्त सुधीर कुमार सिंह से रक्त दान के लिए संस्था से सहयोग मांगा था। संस्था के आग्रह पर उक्त अंशुलीपिक सुधीर कुमार सिंह ने 60 वर्षीय महिला राधिका देवी को पुराना सदर अस्पताल स्थित रक्ताधिकोष में पहुचकर अपना रक्तदान किया। रक्त मिलने के बाद महिला अभी स्वस्थ्य है। महिला की पुत्री मोनी कुमारी ओझा ने रक्त दाता सुधीर कुमार सिंह व संस्था को धन्यवाद दिया है। मौके पर संस्था के सदस्य हेमन्त कुमार प्रीतम, एवम रक्तधिकोष में कार्यरत टेकनिसियन नवीन कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर