Search

June 20, 2025 9:34 pm

शहरग्राम के +2 विद्यालय में पेयजल की किल्लत से रोज रूबरू होते हैं छात्र

रिपोर्ट– धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़):– प्रखंड के शहरग्राम पंचायत के + 2 स्कूल में पेय जल की सुविधा न होने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, विद्यालय में कुल 337 छात्र और छात्रा है,कई छात्रों ने कहा कि पीने का पानी के लिए हमलेगों को स्कूल से बाहर दूसरे चापाकल से जार के माध्यम से पानी भर कर स्कूल लाना पड़ता है। प्रधानाचार्य से पूछने पर बताया की साल 2020 में स्कूल अंतर्गत केंद्र योजना द्वारा एक डीप बोरिंग किया गया था,करीब 2 साल होने को आए लेकिन अभी तक बोरिंग और पाइप लाइन का कार्य आगे नहीं बढ़ा है, साथ ही शहरग्राम प्राथमिक शाखा में सोलर पैनल की भी व्यवस्था है, लेकिन धूप नहीं होने पर या फिर मौसम खराब होने पर पानी नहीं निकलता है जिस से एमडीएम, स्वच्छता आदि को करने में समस्या उत्पन होती है जिस की सूचना पदाधिकारी को दी गई है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विद्यालय में कमरे की भी कमी है, कमरे की कमी के कारण विद्यार्थी सभी विषय का क्लास बड़ी मुस्किल से कर करते है। छात्रों ने बताया कि पीने के लिए पानी, खेल कूद या योगा करने के लिए मैदान और बाउंड्री ना होने के कारण छात्रों को बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के बाउंड्री संबंधी सूचना पदाधिकारी को भी है फिर भी कोई ध्यान नही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर