Search

June 20, 2025 9:08 pm

सड़क किनारे स्थित गुमटियों में आग लगने की वजह से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

मृत्युंजय कुमार

पाकुड़िया (पाकुड) :- पाकुड़िया थाना क्षेत्र के गणपुरा बाजार में विगत रात्रि को सड़क किनारे स्थित चार गुमटियों में आगजनी की घटना से गुमटी में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । इस अप्रत्याशित घटना में दुकानदार रवि पाल , जगबंधु पाल , विष्णु पाल पिता मोतीलाल पाल ,एवं विनोद भगत के गुमटीनुमा दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है । हालांकि आस पास रहनेवाले लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक सबकुछ जलकर बर्वाद हो चुका था । घटना के बाद गनपुरा के लोगों ने घंटों गनपुरा पाकुड़िया सड़क को जाम कर मुआबजे की मांग कर रहे थे साथ ही मामले की जांच कर कार्यवाई की मांग भी की जा रही थी । इधर घटना की खबर पाकर थाना प्रभारी चंदन कु गुप्ता , अंचलाधिकारी किरण डांग ने गनपुरा पहुंच मामले से अवगत हुए । पदाधिकारियों के घंटों समझाने एवं मामले की उच्चस्तरीय जांच कर उचित कार्यवाई करने का भरोसा दिलाने के बाद जाम को लोगों द्वारा समाप्त की गई हालांकि जाम के दरमियान आवाजाही घंटों बाधित रहने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा । इधर घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन , पूर्व विधायक सुफल मरांडी ,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बिजय भगत , तपन मंडल , जयसन बेसरा , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा मुखिया सुशीला मरांडी, मुनीराम सोरेन, आदि अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर