Search

June 18, 2025 4:13 am

सड़क के उपर जल जमाव एवं कचरा का ढेर से ग्रामीण है काफी परेशान।

ग्रामीणों ने दुःख के साथ कहा कोई तो सुनो हमारे फरियाद।

तोफिक राज

पाकुड़। पाकुड़ विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ग्रामीण छेत्र पाकुड़ के जयकिस्टोपुर पंचायत के एक ऐसा सड़क जो लगभग 5 से 7 साल से पानी एवं कचड़ा से भरा पड़ा है। छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों को सड़क के किनारे से दीवार पकड़ कर जाना पड़ता है । स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला है कि यह सड़क काफी समय से जलजमाव एवं कचरा रहने के कारण यातायात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, पूर्व मुखिया ने कई बार इस सड़क के बारे में ध्यान आकर्षित करने का काम किया है,इस संबंधित प्रखंड एवं मंत्री जी को भी कई बार बताया गया है,लेकिन आज तक कुछ भी संभव नहीं हो पाया, हर बार आश्वासन ही मिलता रहा। वर्तमान मुखिया को भी इस सड़क के बारे में जानकारी दी गई है और मुखिया ने बताया कि जैसे ही पीसीसी सड़क योजना का राशि मुखिया फंड में आ जाएगा, सबसे पहले इस सबका की मरम्मत की जाएगी,

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर