रिपोर्ट–धीरेन साहा
महेशपुर (निसं)– प्रखंड के पोखरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य (02) सुनील किस्कू ने सोमवार को अपने खरियोपाड़ा गांव में वार्ड सदस्य के साथ क्षेत्र में बढ़ते ठंड को देखते हुए असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। वही सुनील किस्कु ने बताया कि जिले में ठंड का प्रकोप दिन प्रतिदिन ठंड बढ़ते जा रहा है जिसमे पोखरिया पंचायत के खरियोपाड़ा गांव के गरीब,बृद्ध एंव असहाय लोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया गया ताकि ठंड से बच सकते हैं।