राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बुधवार को बागशिशा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 150 बच्चो की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सक डा. सैफ अली व डा. आसनो टोप्पो के द्वारा बच्चो की स्वास्थ्य जांच की गई। जहां बच्चो सहित कार्यरत कर्मियों की भी बीपी , सुगर आदि का भी परीक्षण किया गया। चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चो की सर्दी खांसी , दांत आदि की जांच की गई। जिसमें बच्चो के बीच दवा का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बन्ने सिंह मीणा , विद्यालय के सहायक प्रचार्य सन्तोष कुमार , एमपीडब्ल्यू श्रीजल मुर्मू , लैब टेक्नीशियन प्रमोद साहा आदि उपस्थित थे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 100 दिवसीय अभियान की तैयारी, उपायुक्त बोले यह सिर्फ सरकारी पहल नहीं, सामाजिक चेतना का आंदोलन बनेगा

 
								


 
															 
							

