Search

January 23, 2026 6:47 pm

जनसेवा की मिसाल: वार्ड पार्षद अनूप सिंह ने पेश की ईमानदारी की अनूठी मिसाल, विकास और भरोसे के दम पर फिर चुनावी मैदान में

पत्रकार – सौरभ मित्तल

मेदिनीनगर (पलामू): राजनीति में जहाँ आज भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की चर्चा आम रहती है, वहीं पलामू क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के वर्तमान पार्षद अनूप सिंह ने एक नई इबारत लिखी है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने न केवल क्षेत्र का विकास किया, बल्कि ईमानदारी और पारदर्शिता का ऐसा उदाहरण पेश किया है जो आज के समय में दुर्लभ है।

भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल: जनता से कभी नहीं मांगे पैसे
​स्थानीय नागरिकों के अनुसार, अनूप सिंह के कार्यकाल की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि उन्होंने कभी भी किसी सरकारी योजना के लाभ के बदले जनता से एक रुपया भी नहीं मांगा। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हो या राशन कार्ड बनवाना, उन्होंने बिचौलियों की प्रथा को पूरी तरह खत्म कर दिया।

विकास कार्यों में रहे अग्रणी
​वार्ड पार्षद ने अपने कार्यकाल में जनहित को सर्वोपरि रखा। आवास योजना, राशन कार्ड और बुनियादी सुविधाओं को जरूरतमंदों तक पहुँचाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। जनता के बीच उनकी छवि एक ऐसे “सेवक” की है जो बिना किसी निजी स्वार्थ के लोगों के हक के लिए लड़ता है।

पानी की समस्या का समाधान है अगला लक्ष्य
​हालाँकि वार्ड में विकास के कई कार्य हुए हैं, लेकिन वर्तमान में पानी की किल्लत एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस पर अपना पक्ष रखते हुए अनूप सिंह ने जनता को भरोसा दिलाया है कि इस समस्या का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने वादा किया है कि आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद, वह वार्ड की पेयजल समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।

पार्क के लिए जमीन की कमी: एक बड़ी कसक
​वार्ड नंबर 12 की एक अन्य समस्या सरकारी जमीन की कमी है। पार्षद अनूप सिंह का कहना है कि यदि वार्ड में कोई उपयुक्त सरकारी भूमि उपलब्ध होती, तो वे अब तक वहां एक सुंदर पार्क का निर्माण करवा चुके होते, ताकि स्थानीय लोगों और बुजुर्गों को टहलने और बैठने का एक अच्छा स्थान मिल सके। जमीन की अनुपलब्धता के बावजूद, वे वैकल्पिक रास्तों पर विचार कर रहे हैं।

जनता का मिल रहा भारी समर्थन
​अनूप सिंह की बेदाग छवि और उनके कार्यों को देखते हुए वार्ड नंबर 12 की जनता एक बार फिर उन पर भरोसा जताती दिख रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे ईमानदार प्रतिनिधि का दोबारा चुना जाना वार्ड के भविष्य के लिए आवश्यक है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर