धीरेन साहा
महेशपुर के लक्ष्मी होटल में ज़िलाध्यक्ष अमृत पांडे की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी पाकुड़ ज़िला कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में मुख्य रूप से बूथ सशक्तिकरण एवं पुनर्गठन पर ज़िलाध्यक्ष अमृत पांडे ने ज़ोर डाला और सभी बारह मंडल अध्यक्षों को आग्रहपूर्वक निर्देश दिया कि माननीय रेल राज्य मंत्री श्री राव साहब पाटिल दानवे जी एवं गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह के नये निर्देशों के आलोक में दिये गये कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लें ताकि 25 फ़रवरी तक कार्यों को प्रदेश नेतृत्व को सौंप दिया जा सके।ज़िला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम की समीक्षा की और इसपर प्रकाश डाला।इस बैठक में प्रदेश मंत्री मिस्त्री सोरेन, शर्मिला रजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीरा प्रवीण सिंह, अनुग्रहित प्रसाद साह, नगर परिषद अध्यक्षा सम्पा साहा, पूर्व ज़िला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानियल किस्कू, दुर्गा मरांडी, पूर्व विधायक सुफल मरांडी, हिसाबी राय, तपन मंडल, राजेंद्र शेखर सिंह, रामचंद्र साहा, पंकज साह, साधन ठाकुर, मोजेज टुडू, शिव प्रसाद पहाड़िया, जामू मरांडी, सुरेंद्र भगत, कैलाश सिंह, पार्वती देवी, जयसेन बेसरा, सोहन मंडल, राम मंडल, रविशंकर झा, तमाल बनर्जी, जोनास टूडू, मोहम्मद मुख़्तार, रतन साह, गौतम पाल, फूलबाबू कोड़ा, बृजमोहन चौबे, बबलू यादव, आशीष सिंह, धर्मेंद्र त्रिवेदी, पवन भगत, भास्कर पांडे, आदि उपस्थित थे।