एस कुमार
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ के नेतृत्व में बुधवार दोपहर से शाम तक महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर-पाकुड़-मुराराई सड़क मार्गो पर परिवहन होने वाले सभी दो पहिया एवं व्यावसायिक वाहनों जो बिना हेलमेट, बिना इन्शुरन्स, रजिस्ट्रेशन, नम्बर प्लेट, ओवर पैसेंजर, बिना ड्राइविंग लाइसेंस,बॉडी अल्टरेशन(अतिरिक्त रूप से जोड़े गए डाला एवं एंगल) वाहन का परिवहन करने जैसे एवं अन्य का उलंघन करने को लेकर वाहन का जांच अभियान चलाया गया जिसमें सभी 31 वाहनों से जांच किया गया एवं जांच के क्रम मे सभी 31 वाहनों से मोटरवाहन अधिनियम का उलंघन करने तथा अवैध वाहन का परिवहन करने की विभिन्न धाराओं मे उल्लंघन करते हुए पकडे गये इन सभी 31 वाहनों से जुर्माने की राशि के तौर पर कुल -63650/- (तीरसठ हजार छः सौ पचास रूपये) ऑनलाइन इ-पॉस मशीन से ऑन लाइन चालान निर्गत किया गया वाहन जांच मे 23 मोटरसाईकिल,07 टोटो, 01 पिकअप वैन रहे l वाहन जांच में उपस्थित थाना प्रभारी महेशपुर, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक जिला परिवहन कार्यालय पाकुड़ एवं परिवहन विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे l
