Search

February 14, 2025 11:31 am

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं का निशुल्क बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कुल 35 महिलाओं का निशुल्क बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया । वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि सर्वप्रथम पंजीकरण कर मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई । परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आज कुल 35 महिलाओं का निशुल्क बंध्याकरण सफल ऑपरेशन पाकुड़ से पहुंचे डॉ पंकज कुमार विराजी, डॉ अमित कुमार सहित अन्य के द्वारा किया गया । ऑपरेशन के उपरांत महिलाओं को सभी प्रकार का जरूरी दवा व अन्य सामग्री दिया गया। डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि यहां नियमित रूप से बंध्याकरण किया जाता है । मौके पर डॉ मंजर आलम, एमपीडब्ल्यू प्रभात दास, बबीता कुमारी, नित्य कुमार पाल, अलख निरंजन, नागेश कुमार, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर