Search

February 10, 2025 9:07 am

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के पोखरिया पंचायत के न्यू स्टार स्पोरटिंग क्लब पोखरिया की ओर से गुरुवार को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे झामुमो नेता सह जीप सदस्य समसून मुर्मू शामिल हुए।झामुमो नेता सह जीप सदस्य समसून मुर्मू ने फुटबॉल मे किक मारकर खेल का शुभारंभ किया।वही उद्घाटन मैच एफसी बियर बार वनम एफसी सरना महेशपुर के बिच हुआ। जिसमे एफसी सरना की टीम ने एफसी बियर बार की टीम को पेलेंटी मे एक गोल से पराजित किया। फाइनल खेला 12 अक्टूबर 2024 को होगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल होंगे साथ ही अपने हाथों खिलाड़ियों को पुरुषकृत भी करेंगे। इस खेल मे विजेता टीम को 1 लाख रुपये नगद एवं उपविजेता टीम को 80 हजार रुपये देकर पुरुषकृत किया जायेगा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान फिलिप किस्कू,खेल कमिटी के अध्यक्ष श्यामलाल हेमब्रम,उपाध्यक्ष परिमल हेमब्रम,सचिव सिकंदर हांसदा,कोषाध्यक्ष जोशेफ हांसदा,हनन मियां,शिवधन मोहली, सुरेन्द्र मुर्मू,बिनोद मरांडी, साधन मोहली,जोतन मोहली,सुरेश मोहली समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर