Search

March 27, 2025 5:03 am

बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए प्रशासन का अनूठा कदम, करियर काउंसलिंग सह गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित।

सतनाम सिंह

बच्चों के भविष्य के लिए प्रशासन का अनूठा कदम, जिले में करियर काउंसलिंग सह गाइडेंस कार्यक्रम का हुआ आयोजन, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा बेहतर भविष्य बनाने के लिए बच्चों को दिए मार्गदर्शन। कार्यक्रम में 10वीं, 11वीं 12वीं एवं ग्रेजुएट तक के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग आठवीं से बारहवीं परीक्षा में टॉप थ्री में रहने वाले छात्रों को गणतंत्र दिवस के दिन ब्लेजर देकर किया जाएगा सम्मानित

अभी से अपनी रुचि के अनुसार करियर की दिशा तय करें:-डीसी

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने ब्लेजर का किया विमोचन

उड़ान आईएस एकेडमी द्वारा बच्चों का करियर काउंसिल किया गया एवं कल 24 जनवरी को सूचना भवन सभागार में मॉक इंटरव्यू लिया जाएगा. अपने करियर के चुनाव एवं बेहतर करियर मार्गदर्शन को लेकर चिंतित रहने वाले छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रोजेक्ट प्रयास- हुनर से होनहार तक का सफर अंतर्गत रवींद्र भवन टाउन हॉल में करियर कॉउंसललिंग सह गाइडेन्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते, इसके लिए निरंतर प्रयास करने की जरूरत है। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह भी मालूम होना चाहिए। कहा कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण करने और उसे प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहने की सलाह दी। उपायुक्त ने बहुत सी प्रेरणादायक कहानी सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने विद्यार्थियों को जेएसएससी, जेपीएससी, यूपीएससी, एसएससी, डिफेंस, रेलवे, बैंकिंग के द्वारा ली जाने वाली विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर बेहतर समय प्रबंधन, सही दिशा में तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन समेत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज प्रत्येक छात्र को अपने कैरियर के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्हें शुरुआत में ही लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। ताकि उन्हें समय से सफलता मिल सके।

उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि बच्चों का करियर बनाने में माता पिता का योगदान बहुत ही अहम होता है। बच्चों की इच्छा शक्ति की प्रेरणा स्रोत आपके माता-पिता है इनका सम्मान करें।

जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने उपस्थित सभी छात्रों से अपील किया कि दो वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें। स्पीड लिमिट में ही बाईक चलाएं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन कल 24 जनवरी को किया जाएगा। आप सभी बच्चों इस मैराथन में जरूर भाग लें।

कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने भी संबोधित करते हुए स्पोर्ट्स की तैयारी सहित अन्य विषयों पर छात्रों को जानकारी दी।

मंच का संचालन डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश ने किया।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला पणन सचिव संजय कच्छप समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर