राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते 29 जनवरी की रात कुंभ में हुई भगदड़ में फरक्का निवासी बापन साहा की मृत्यु हो गई। हिरणपुर के मुकेश गुप्ता ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि भगना फरक्का अंतर्गत बाबूपुर निवासी 25 वर्षीय बापन साहा 25 जनवरी को कुंभ में गंगा स्नान करने गया था। जहां रात को हुई भगदड़ से मौत हो गई।