पाकुड़। मुफस्सिल थाना पुलिस ने कांड संख्या 237/25 (दिनांक 08.10.2025) में दर्ज मामले के मुख्य आरोपी फरहाद शेख उर्फ गिन्नी उर्फ फायहाद, पिता अब्दुल शेख, निवासी हरिहरा, थाना पाकुड़ मुफस्सिल को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला धारा 126(2)/109(1)/118(1)/118(2)/117(2)/3(5) BNS के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।











