Search

April 21, 2025 11:49 pm

बिजली बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज, 6 उपभोक्ताओं का काटा गया कनेक्शन

पाकुड़िया प्रखंड में इन दिनों सीएस कनेक्शन के उपभोक्ताओं का सही समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने वालों लंबित सीएस कनेक्शन बकायेदार के दुकानों से बिजली काटने का सिलसिला जारी है । इसी सिलसिले में गुरुवार को तीसरे दिन पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत छोटा बरमसिया, चांदना ,तेगुड़िया में पांच हजार से अधिक बिजली बकायेदारों का इन गांवों के 6 सीएस कनेक्शन उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की कार्रवाई बिजली मिस्त्री किनाराम मांझी , उत्तम गोंराय, प्रेमलाल गुप्ता,राजेश मंडल,दुलाल शेख की अगुवाई में किया गया। बिजली मिस्त्री कीनाराम माझी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग अधिकारी के आदेशानुसार सीएस विद्युत कनेक्शन वैसे बकायदार जिनका बिजली बिल 5 हजार रुपए से ज्यादा है का काटा गया है आज कुल 6 अलग-अलग गांव में सीएस उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है। सभी 6 उपभोक्ताओं का कुल मिलाकर 1 लाख 19 हजार 588 रूपए बकाया है। साथ ही बताया कि अन्य सभी उपभोक्ता जिनका बकाया है यथाशीघ्र अपना बिजली बिल कार्यालय या संबंधित बिजली कर्मी के पास जमा कर दें अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन को विभागीय आदेशानुसार काटने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर