इकबाल हुसैन
महेशपुर अंचल अधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने थाना में लिखित आवेदन देकर अवैध बालू परिवहन में संलिप्त ट्रैक्टर, चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है ।जबकि आवेदन में बताया गया है की दिनांक 07.03.2025 को प्रातः लगभग 4.15 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधोहस्ताक्षरी एवं पुलिस बल के सहयोग से महेशपुर-शहरग्राम पथ पर देवपुर मिशन के समीप बालू परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को रोका गया। चालक द्वारा बालू परिवहन से संबंधित कोई भी आवश्यक कागजात जैसे चालान एवं ट्रैक्टर से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया तथा ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। इससे यह प्रतीत होता है कि उक्त ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू परिवहन किया जा रहा था। ट्रैक्टर पर लगभग 125 सीएफटी बालू लदा हुआ था । मौके पर उपस्थित पुलिस बल एवं अंचल गार्ड के सहयोग से उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर महेशपुर थाना को सौंप दिया गया।वही इस मामले में महेशपुर थाना कांड संख्या 53/2025 दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है ।