प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड)थाना परिसर में गुरुवार को बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान, मुखिया एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई । बैठक में बीडीओ कुमार ने सभी जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों से अपील किया कि बच्चा चोरी का मामला एक अफवाह है ।आप सभी लोग इस अफवाह में ना आए। साथ ही सुदुरवती क्षेत्र के गांव में बसे लोगों को भी जागरूक करें कि बच्चा चोरी का मामला एक महज अफवाह है घबराने की कोई बात नहीं है अगर कोई भी इस तरह की मामला आते हैं या अनजान व्यक्ति गांव में दिखाई देते हैं तो इसकी सूचना तुरंत थाना दे ।उस व्यक्ति को जोर जबस्ती मारपीट ना करें, ऐसे करने पर कानून को हाथ लेना होता है। वही थाना प्रभारी ने सभी सभी । से अपील किया कि इस तरह के अफवाहों में ना आए साथ ही अगल-बगल के गांव के ग्रामीणों को भी जागरूक करें।इस संदर्भ में किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत सूचित थाना को करने का अपील किया। मौके पर ग्राम प्रधान, मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

