अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया राष्ट्रीय कुष्ट नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता तथा कुष्ठ रोग खोज अभियान शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड के झरिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं चौकिशाल उच्च विद्यालय में सी एच ओ बिनोद ढाका एवं रेशमा रानी लकड़ा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया।सी एच ओ रेशमा रानी लकड़ा ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ बीमारी का अंधविश्वास नजरिए जो आम जनता में है उसे जागरूकता के माध्यम से अंधविश्वास खत्म करने की जरूरत है । साथ ही उन्होंने तम्बाकू निषेध अभियान के तहत जागरूक करते हुए बताया कि सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों यथा बीड़ी, पान मसाला, खैनी, जर्दा, गुटखा आदि के उपयोग पर पहले से प्रतिबंध लगाया गया है । वर्तमान में पान मसाला, खैनी, जर्दा व गुटखा का सेवन से कैंसर होने का खतरा बढ़ता है । ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है । उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है । उन्होंने दूसरों को भी इस बाबत जागरूक करने की बात कही । मौके पर विनोद ढाका, एमपीडब्ल्यू प्रभात दास सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।