Search

February 8, 2025 5:58 am

बीडीओ ने किया योजना की जांच।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीडीओ टुडू दिलीप ने बुधवार को केंदुआ पंचायत में योजनाओ की जांच किया , वही गरीब पहाड़िया लोगो के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया। बीडीओ ने धरनीपहाड़ में कांदना पहाड़िया के जमीन पर संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण किया। इसके बाद बीडीओ ने गांव के दर्जनों पहाड़िया महिला पुरुषों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर