Search

April 22, 2025 1:24 am

स्वच्छता और विकास की दिशा में बड़ा कदम, बीडीओ ने किया स्थल निरीक्षण।

उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने बुधवार को तेतुलिया पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय चौकिशाल एवं तेतुलिया पंचायत भवन पहुंचकर कचड़ा प्रबंधन हेतु बने भष्मक एवं डस्टबीन सहित संचालित विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया।साथ ही तेतुलिया पंचायत अंतर्गत विरसा हरित ग्राम योजना के चयनित लाभार्थी का स्थल चयन को लेकर निरीक्षण किया।बीडीओ ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र,विद्यालय एवं पंचायत भवन परिसर में भष्मक का निर्माण किया जाना है।स्थल निरीक्षण के दौरान बीपीओ जगदीश पंडित एवं सहायक अभियंता रोहित गुप्ता को मानक एवं प्राक्कलन के अनुरूप कार्य को ससमय अविलंब पूरा करवाने का निर्देश दिया।मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित,बीपीआरओ त्रिदीप शील,सहायक अभियंता रोहित गुप्ता,पंचायत की मुखिया मोनिका सोरेन, पंचायत सचिव,रोजगार सेवक एवं लाभुक मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर