अब्दुल अंसारी
महेशपुर के हाथीमारा सड़क किनारे हटिया की एक झोपड़ी में अचानक से आग लग गई। अचानक आग लगने से हटिया में अफरा तफरी मच गई। और अभी तक पता नहीं चल रहा है को आग कैसे लगी। एक झोपडी में आग लगने से साथ ही साथ सटी हुई कई झाड़ियां में आग भड़क गई। जिससे स्थानीय हटिया के दुकान वालों में भगदड़ मच गई। काफी मसक्कत के बाद हटिया वाले और स्थानीय लोगों ने मिलकर पानी का छिड़काव काफी जोरों से किया गया। जिसके कारण आग में काफी हद तक काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। रोज के रोजगार करने वालों का सपना उनकी आंखों के सामने जल कर राख हो चुका था।हालांकि राहत की बात है जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है।
