अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया :- शनिवार को डाकबांग्ला परिसर मे जिला संयोजक मंडली सदस्य हरिवंश चौबे के अध्यक्षता मे प्रखंड संयोजक मंडली की एक बैठक हुई । बैठक मे सदस्यता अभियान पर चर्चा किया । इस मौके कर जिला संयोजक मंडली सदस्य हरिवंश चौबे और देबीलाल हंसदाक ने कहा की आप सभी को जानकारी है की इस बार पार्टी हाई कमान का लक्ष्य पुरे झारखण्ड मे 50 लाख नये सदस्यता बनाने का है। इसलिए आप सभी को हर हाल मे लक्ष्य को पूरा करना है । युद्धस्तर मे सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य बनना है इसके लिए हमारे कार्यकर्त्ता सदस्य रसीद गाँव गाँव पहुचे और अधिक से अधिक महिला एवं युवाओं को झामुमो पार्टी का सदस्य बनाने का कम करें । इस अवसर कर प्रखंड संयोजक मंडली के मोतीलाल हांसदा, मैनुद्दीन अंसारी,कलम मुर्मू, निवारण मरंडी,कालिदास टुडू, मंजर आलम, अब्दुल बनीज, नजरुल इस्लाम, मुनीराम मरांडी,नेगार अंसारी, छोटू भगत, लालबाबू अंसारी, बिस्वाजीत दास, बाबूरली दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।