पुलिस की मानवता भरी पहल ने बचाई जानें।
सतनाम सिंह
पाकुड़ में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पाकुड़ थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर शाम 7 बजे के आसपास हुआ। घटना के अनुसार, एक ट्रक क्रॉसिंग करने को लेकर एक बाइक निकल रही थी, तभी सामने से एक और बाइक आ गई, जिससे दोनों बाइकों की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन गनीमत रही कि पास ही पुलिस की गश्ती दल की गाड़ी मौजूद थी, जिसने तुरंत दोनों घायल व्यक्तियों को उठाकर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मानवता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की, जिससे दोनों घायल व्यक्तियों की जान बचाई जा सकी।

