राज्य स्तरीय किसान मेला में सभी जिले के पहुंचे थे किसान
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची में शनिवार को आयोजित राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उत्कृष्ट कृषि कार्य को लेकर डांगापाड़ा के कृषक सिलवान सोरेन को पुरस्कृत किया गया। कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर डा. संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस किसान मेला में राज्य के सभी जिले के कृषक उपस्थित थे। जहां पाकुड़ जिले अंतर्गत हिरणपुर डांगापाड़ा के कृषक सिलवान सोरेन व महेशपुर छककुदारा के ऐनुल मिया को उत्कृष्ट कृषि कार्य को लेकर मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने दोनों कृषको को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।वही मोमेंटो व स्मृति चिन्ह भी दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों कृषक ने खेतीबाड़ी व कृषि सम्बन्धी प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाई है। खरीफ , रवि फसल सहित तेलहन , दलहन खेती भी नवीनतम वैज्ञानिक पध्दति से उगाई है।उड़द , मूंगफली , तीसी सहित स्ट्राबेरी आदि की सफल रूप से खेती कर अन्य कृषको को भी प्रेरित करने का कार्य किया है। दोनों कृषको को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत किये जाने से पाकुड़ जिले का नाम रौशन हुआ है। जिससे जिले के अन्य कृषको को भी प्रेरणा मिलेगी।