Search

November 15, 2025 11:21 am

हिरानंदपुर, तलवाडांगा और इलामी में मौंथा चक्रवात से नुकसान का आकलन करने हेतु पहुंचे अंचलाधिकारी।

पाकुड़। हाल ही में मौंथा चक्रवात के असर से हुई लगातार बारिश ने जिले के कई इलाकों में तबाही मचा दी है। हिरानंदपुर, तलवाडांगा और इलामी क्षेत्र में फसलों और आवासीय परिसंपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थिति का जायजा लेने सोमवार को अंचलाधिकारी पाकुड़ अरविंद कुमार बेदिया खुद मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभावित इलाकों का विस्तृत आकलन किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने नुकसान से जुड़ी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज एकत्र किए ताकि पात्र परिवारों को जल्द से जल्द राहत और मुआवजा मिल सके। अंचलाधिकारी बेदिया ने कहा कि रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा रही है, जिससे नियमों के अनुरूप मुआवजा देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन आपदा प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से खड़ा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर