स्वराज सिंह
झारखंड अधिविध परिषद रांची के आदेश के अनुसार, आकांक्षा केंद्र में नामांकन के लिए पाकुड़ में प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह परीक्षा रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में मेडिकल विषय की परीक्षा में 368 परीक्षार्थियों में से 282 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 86 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह, हरींदांगा उच्च विद्यालय पाकुड़ में मेडिकल विषय की परीक्षा में 130 परीक्षार्थियों में से 108 उपस्थित और 22 अनुपस्थित रहे।केकेएम कॉलेज पाकुड़ में इंजीनियरिंग विषय की परीक्षा में 368 परीक्षार्थियों में से 296 उपस्थित और 22 अनुपस्थित रहे, जबकि मेडिकल विषय की परीक्षा में 316 परीक्षार्थियों में से235 उपस्थित और 81 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा, क्लैट विषय की परीक्षा में 130 परीक्षार्थियों में से 104 उपस्थित और 26 अनुपस्थित रहे।
सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण डीईओ अनीता पूर्ति ने किया। यह परीक्षा झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित की गई थी, जो राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।