राजकुमार भगत
पाकुड़। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) महेश कुमार संथालिया से मुलाकात कर जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन और सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम शामिल थे। मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्र की विकास योजनाओं को गति देने, अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कराने और जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर कई मुद्दे उठाए। डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए भरोसा दिलाया कि प्रशासन विकास योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी कांग्रेस नेताओं से चर्चा की और सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान जिला कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय समस्याओं, आधारभूत संरचना के विकास और जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों को भी प्रमुखता से रखा।