सुस्मित तिवारी
हिरणपुर प्रखंड में बृहस्पतिवार को सप्तमी और महाष्टमी एक ही दिन होने के कारण दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हिरणपुर बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई और श्रद्धालुओं को पुष्पांजलि दिलाया गया। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर परम्परागत ढाकढोल की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। सार्वजनिक दुर्गा पूजा में संध्या आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।