सिद्धु कान्हु पार्क में शहर में ईद के मौके पर सोमवार को ईद के नमाज के बाद भीड़ उमड़ी। सुबह से नौ बजे के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पार्क में एकत्रित हुए। पार्क के अंदर और बाहर मेले जैसा माहौल नजर आया। हर तरफ चहल-पहल और हंसी-खुशी का माहौल था। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने त्योहार का भरपूर आनंद लिया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। पार्क के भीतर और बाहर पुलिस बल तैनात रहा। इससे लोगों को सुरक्षित माहौल में पार्कों में ईद का आनन्द लेते दिखे। पार्क का प्राकृतिक सौंदर्य इस मौके पर और भी निखर उठा। पेड़-पौधों के बीच लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। लोग जगह जगह सेल्फी ले रहे थे ।स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजन आपसी भाईचारा बढ़ाते हैं। साथ ही, सिद्धु कान्हु पार्क जैसे स्थान भी लोकप्रिय होते हैं।
