सीएसपी संचालक द्वारा करोड़ों की अवैध निकासी, प्रशासन की चुप्पी पर जनता में आक्रोश!
बजरंग पंडित पाकुड़।
पाकुड़: जिले के चांदपुर पंचायत में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने वाले सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचालक निताई कुमार दास पर करोड़ों रुपये की अवैध निकासी का गंभीर आरोप लगा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने खातों में जमा राशि की निकासी के लिए जब भी सीएसपी केंद्र पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उनके खातों से पहले ही बड़ी रकम निकाली जा चुकी है।
घटना के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बीते 15 दिनों से पीड़ित लोग प्रशासन और बैंक अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस लापरवाही से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

जनता ने उठाई कार्रवाई की मांग
आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों की गाढ़ी कमाई इस धोखाधड़ी की भेंट चढ़ गई है। कई बुजुर्गों, किसानों और मजदूरों ने बताया कि उन्होंने अपनी जीवनभर की जमा-पूंजी सीएसपी के माध्यम से बैंक में रखी थी, लेकिन अब उन्हें अपने ही पैसे निकालने में दिक्कत हो रही है।
पीड़ितों के अनुसार, जब वे सीएसपी संचालक से जवाब मांगने गए, तो उसने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी और बाद में अपना केंद्र बंद कर फरार हो गया। ऐसे में अब लोग जिला प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।
अजहर इस्लाम ने दिया समर्थन, जल्द कार्रवाई का आश्वासन
आज, 15 फरवरी 2025 को, सैकड़ों पीड़ित ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर पूर्व एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम के पास पहुँचे। उन्होंने जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मामले को लेकर वे प्रशासन से जल्द ही जवाब मांगेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा, “जनता की मेहनत की कमाई को लूटने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह बेहद गंभीर मामला है और अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो हम जन आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होंगे।”
प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
लोगों का कहना है कि इतने बड़े फर्जीवाड़े के बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि सरकार और बैंक अधिकारी इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप करें और उनकी गाढ़ी कमाई उन्हें वापस दिलाई जाए।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस मामले में संज्ञान लेता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है। फिलहाल, पूरे क्षेत्र में इस घोटाले को लेकर भारी रोष है और लोग न्याय के लिए आवाज उठा रहे हैं।
