उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखण्ड राँची के निदेशानुसार राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय के द्वारा पाकुड़ जिला में दिनांक 01.03.2025 से 31:03:25 तक भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी एक बस में स्थित है जो कुल नौ क्लस्टर विद्यालयों में तीन-तीन दिनों तक प्रदर्शन करेंगी। उपायुक्त द्वारा प्रदर्शनी हेतु कुल नौ क्लस्टर विद्यालय का चयन किया गया है। भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन के क्रम में उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि यह प्रदर्शनी विद्यालय के छात्रों के लिए बहुत ही शिक्षाप्रद है। सभी उच्च + 2 विद्यालय के छात्रों को इस प्रदर्शन का तिथिवार अवलोकन कराया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी वास्तव में बच्चों के बीच जिज्ञासा उत्पन्न करने, उनकी रचनात्मक और कल्पना को उजागर करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, हरिणडंगा उच्च विद्यालय के प्राचार्य एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं सहित अन्य उपस्थित थे।

