Search

February 7, 2025 4:13 am

डीसी ने ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का किया निरीक्षण

जिला प्रशासन ने मतदाताओं के बीच मतदान के डिजिटल सिस्टम के बारे में जागरूकता लाने के लिए ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर संचालित किया है

राजकुमार भगत

विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर संचालित है।‌ आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने ईवीएम मशीन में मॉक पोल भी किया। वहीं उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहन लाल मरांडी, अंचलाधिकारी पाकुड़ भागीरथ महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार एवं कर्मियों ने भी ईवीएम मशीन में मॉक पोल किया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से कहा कि ईवीएम और वीवीपैट के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय पहुंचने वाले आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र से ईवीएम, वीवीपैट और मतदान संबंधी जानकारी लेकर इसका लाभ उठाएं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर