Search

February 8, 2025 6:43 am

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीईजीएस और यूआईडीएआई की बैठक, पंचायतों में इंटरनेट और आधार कार्ड बनाने पर जोर।

सतनाम सिंह

जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी (डीईजीएस) एवं यूआईडीएआई की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने डीईजीएस एवं यूआइडीएआइ आदि से संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट कनेक्शन कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्रों के संचालन के संबंध में जानकारी ली। इसी क्रम में उपायुक्त ने भारत नेट प्रोजेक्ट व झारनेट आदि के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही इन कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उपयुक्त ने सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने एवं पंचायत में वी०एल०ई को अनिवार्य रूप से बैठने का निर्देश दिया। वहीं यूआईडीएआई की समीक्षा के क्रम में जानकारी ली कि प्रत्येक दिन कितने आधार कार्ड बन रहे हैं। उपायुक्त ने जिले के शत प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बनाने को निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर छुटे हुए बच्चों एवं स्थानीय लोगों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आधार कार्ड के बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले पाना संभव नहीं है, इसलिए कोई भी योग्य व्यक्ति आधार कार्ड से वंचित न रहे, प्राथमिकता के आधार पर जिले में छूटे हुए लोगों का आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। जिले में कितने आधार सेंटर संचालित है संबंधित जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, डीपीओ यूआईडी रितेश कुमार, सीएससी मैनेजर समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर