सतनाम सिंह
उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, जाहेरस्थान, कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, वनाधिकार पट्टा, बिरसा आवास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं लाभुक के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को छोटे व्यवसायों, कृषि, कुटीर उद्योग और अन्य स्वरोजगार योजनाओं के लिए ऋण-सह-अनुदान प्रदान किया जाता है तथा दो चरणों में इसका लाभ दिया जाता है। पहला किश्त में 25 हजार एवं द्वितीय किश्त में 25 रुपए ऋण-सह-अनुदान प्रदान
दिया जाता है। जिनको दो किश्त का लाभ मिल चुका है वे अपना ऋण चुकता बैंक के माध्यम से करें। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा, जो विभिन्न बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित है। इसके तहत व्यस्क लाभुकों को 3 से 5 हजार तक, अव्यस्क लाभुकों को 1500 से लेकर 2500 रुपये एवं कैंसर पीड़ित लाभुकों को 25 हजार रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए लाभार्थी वर्ग के लोगों को आवेदन करने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने वन पट्टा के लिए सभी अंचलाधिकारी को, छात्रवृत्ति योजना के लिए सभी बीईईओ को, बिरसा आवास योजना को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को, सीएम पशुधन योजना को लेकर पशुपालन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं लाभुक उपस्थित थे।