इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के शहर ग्राम पंचायत अंतर्गत शहरग्राम में ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें की जलसहिया रुक्मिणी देवी ने ग्रामीणों को जल की गुणवत्ता तथा इस पर आने वाले संकट से निपटने के बारे में जानकारी दी जल चौपाल में फ्लोराइड की समस्या और उससे जुड़े समाधान के बारे में भी बताया गया साथ ही इस ग्राम सभा में जल गुणवत्ता पर भी चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि पृथ्वी पर विद्यमान संसाधनों में सबसे महत्वपूर्ण है जल सबसे शुद्धतम रूप प्राकृतिक जल है हालांकि यह पूर्णत शुद्ध रूप से नहीं पाया जाता है कुछ अशुद्धियां जल में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है तथा जल के भौतिक रासायनिक एवं जैविक गुणवत्ता पर भी चर्चा किया गया सत ओडीएफ पर विभिन्न गतिविधियों का संचालन करते हुए अपनी बात रखी गई जिसमें शौचालय के नियंत्रण प्रयोग गांव में सूखा कचरा गीला कचरा का अलग-अलग निष्पादन एकल उपयोग प्लास्टिक पर पूर्णत प्रतिबंध लगाना माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु भस्मक का निर्माण इत्यादि पर चर्चा की गई जिसमें दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।