राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): उद्यान विभाग के द्वारा सोमवार को हिरणपुर स्थित कृषि भवन में कृषको के बीच ओल व अदरक का बीज का वितरण किया गया। वितरण कार्य प्रखंड उद्यान मित्र मनोवर अंसारी के द्वारा किया गया। इस वितरण में प्रखंड के बरमसिया , आसनजोला , खजुरडांगा , तोड़ाई , बागशिशा आदि जगहों के करीब 200 कृषको के बीच बीज का वितरण किया गया। जिसमें प्रति किसान ओल 25 किलो व अदरक 40 किलो करके निशुल्क दी गई। उद्यान मित्र ने कहा कि कृषको को खरीफ फसल के साथ साथ अन्य खेती को लेकर भी जागरूक की जा रही है।जिससे कि कृषको की आय में वृद्धि हो सके। समय समय पर कृषको को प्रशिक्षण भी दी जा रही है। कृषक ओल व अदरक की खेती कर अतिरिक्त आर्थिक उपार्जन कर सकता है। वही कृषको ने बताई की इस खेती को हम महिलाओं द्वारा वर्षो से कर रहे है। उपज को बाजार में भी बेचते आ रहे है।