इकबाल हुसैन
झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में गुरुवार को जिला संयोजक मंडली प्रमुख एजाजुल इस्लाम निरीक्षण करने पहुंचे ।पार्टी कार्यालय पहुंच कर सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी का हाल चाल जाना साथ ही सदस्यता अभियान पर चर्चा किया । इस मौके कर जिला संयोजक मंडली प्रमुख एजाजुल इस्लाम ने कहा की आप सभी को जानकारी है की इस बार पार्टी हाई कमान का लक्ष्य 50 लाख सदस्यता बनाया जाना है । इसलिए आप सभी को हर हाल में पूरा करना होगा । इस लिए जल्द से जल्द सदस्यता अभियान चलाकर जितना अधिक हो समय से पहले सदस्य बनना है एवं जिला को भेजना है । इस अवसर कर संयोजक मंडली सदस्य अनारुद्दीन मियां ,कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,रुहूल अमीन , बुदल यादव,नसीम अहमद एवं दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
