Search

November 15, 2025 11:36 am

रक्तदान कर दो महिलाओं की जान बचाई, इंसानियत फाउंडेशन ने दिखाई इंसानियत।

राजकुमार भगत

पाकुड़ और मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में दो गर्भवती महिलाओं को रक्त की कमी के कारण इलाज में दिक्कत आ रही थी। अंजना की सबनम बेगम और बंगाल की नीमतीता की मारियम बीबी को क्रमशः ए पॉजिटिव और ए बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। इस मामले की जानकारी क्षेत्र की बहु चर्चित संस्था इंसानियत फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख और एक्टिव सदस्य ग्रामीण चिकित्सक सरफराज़ को मिली। तुरंत उन्होंने रक्तदान के लिए कदम उठाया। पाकुड़ और जंगीपुर में जाकर सारीउल शेख और सरफराज़ आलम ने रक्तदान किया, जिससे दोनों गर्भवती महिलाओं का इलाज समय पर संभव हो सका। मौके पर कर्मचारी नवीन और हकीम शेख भी मौजूद रहे। इंसानियत फाउंडेशन की तत्परता और सदस्यों की मानवता ने दो परिवारों की खुशियों को बरकरार रखा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर