प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश बेसरा के देख रेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र/छात्राओं सहित शिक्षकों को बुधवार को एलबेंडाजोल, डी. ई. सी. और आई वर मैक्टिन जैसी दवाएं खिलाई गई। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि हाथी पांव रोग की ईलाज के लिए सुरक्षित और असरदार दवा है। इसका सेवन से हाथी पांव बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। नर्स प्रीति किस्कू ने बताया कि इस दौरान लगभग 50 बच्चों सहित शिक्षकों को फाइलेरिया की दवा खिलाया गया।मौके पर प्रधानाचार्य बिमल महतो, आचार्य बापन प्रामाणिक, राकेश साहा, नर्स प्रीति लता हेंब्रम,प्रभा केरकेट्टा,नीतू हांसदा आदि उपस्थित थे।