Search

March 27, 2025 6:26 am

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत लोगों को खिलाई गई दवा।

अब्दुल अंसारी

फाइलेरिया उन्मूलन एमडीए-आईडीए के तहत प्रखंड में फाइलेरिया + + अभियान 24 एवं 25 फरवरी को सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलाया गया । काकार्यक्रम को लेकर चिकित्सा प्रभारी , स्वास्थ्य कर्मीयो एवं प्रशासकों द्वारा पाकुड़िया बाजार सहित अन्य गांवों में घर घर जाकर ग्रामीणों को फाइलेरिया की दवा खिलाया गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में 112962 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था जो अब तक लगभग 98 प्रतिशत लोगों को दवा खिलाया जा चुका है । लक्ष्य के अनुसार पाकुड़िया प्रखंड में सबसे ज्यादा लोगों को दवा खिलाया गया है । उन्होंने प्रखंड के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां के लोग काफी जागरूक हैं जो फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए दवा का सेवन किया है । लोगों का काफी सहयोग रहा । मौके पर डॉ भरत भूषण भगत , डॉ मंजर आलम , डॉ गंगा शंकर साह , एमपीडब्ल्यू सह कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास , केटीएस संजय मुर्मू , बिनोद ढाका , सरदार माल जाट सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर