पाकुड़ छोटी अलीगंज चैती दुर्गा मंदिर में मां बासंतिक चैती दुर्गा पूजा दशहरा उत्सव ,मां की प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा के साथ ही संपन्न हो गया। नवरात्रि के लगातार 10 दिनों तक भक्ति व श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा-
अर्चना के बाद भक्तों ने मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करते हुए आसचे बोछोर आबार होबे के बाद भक्तों की आंखें नम हो गई।
विसर्जन से पहले पूजा पंडालों व दुर्गा मंडपों में महिलाओं ने माता की प्रतिमा को कोइछा भरते हुये सिंदूर खेला के रस्मों को पूरा किया। विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। नगर भर में शांति व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। लोगों ने नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का किया विसर्जन, डीजे गाजे बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए श्रद्धालु । कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन शोभायात्रा निकाला गया । शोभायात्रा छोटी अलीगंज से निकल कर साइमन पेट्रोल होते हाटपाड़ा समेत प्रतिमा को पुरे नगर भ्रमण कराने के पश्चात कालीभषान पोखर पहुंचा । जहां मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया । इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे । प्रशासन की देखरेख में मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया । प्रतिमा विसर्जन के वक्त विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद थे। उपस्थित लोगों ने क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि के लिए मां से आशीर्वाद लिया।

