Search

February 8, 2025 4:52 am

मोटरसाइकिल और टोटो में आमने सामने की भिड़ंत में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल।

अब्दुल अंसारी

महेशपुर ,पाकुड़िया मुख्य सड़क दुमका डंगा चौक के समीप मोटर साइकिल और टोटो के बीच आमने सामने की टक्कर में हो गई जिसमे टोटो में सवार बुजुर्ग महिला 60 गंभीर रूप से घायल हो गई है,प्राप्त खबर के अनुसार दुमका डांगा चौक के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से आ रही टोटो को जोरदार धक्का मार दिया जिससे टोटो सवार,बाइक सवार को हल्की चोटें आईं है लेकिन टोटो में बैठी बुजुर्ग महिला घबरा कर गिरने से काफी चोटें आईं है,बाइक सवार संदीप मुर्मु 35 बड़कियारी के डांगी टोला का रहने वाला है,स्थानीय लोगों के द्वारा मदद कर एंबुलेंस के सहारे घायल बुजुर्ग महिला सहित टोटो चालक और बाइक सवार सभी को अस्पताल भेजा गया है,खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर पुलिस नही पहुंची थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर