Search

April 27, 2025 9:44 am

वन विभाग की टीम ने जब्त किया अवैध लकड़ी से भरा ट्रैक्टर, चालक फरार

वन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी: डीएफओ

पाकुड़: पाकुड़ वन विभाग ने बीते 3 अप्रैल को वन अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। रात्रि गश्ती के दौरान महेशपुर थाना क्षेत्र में बिना परिवहन अनुमति पत्र के एक महिंद्रा ट्रैक्टर और उसपर लदी ताजे मिश्रित लकड़ी की बोटियों को जब्त किया है। हालांकि, इस दौरान ट्रैक्टर का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।घटना के तुरंत बाद, वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर (संख्या JH17G6154) और ट्रॉली को विधिवत जब्त किया। गाड़ी पर अंकित नंबर की जांच करने पर यह पता चला कि ट्रैक्टर के नंबर का मिलान मोटरसाइकिल से हुआ, जिसके कारण अपराधी की पहचान नहीं हो पाई।वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम 1927 और झारखंड वनोपज (अभिवहन का विनियमन) नियमावली, 2020 के तहत संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर और ट्रॉली को पाकुड़ वन क्षेत्र कार्यालय में सुरक्षित कर लिया।

वन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी: डीएफओ

डीएफओ ने बताया कि पाकुड़ में सक्रिय वन माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की टीम ने अब तक कई छापेमारी की कार्रवाई की है। वन विभाग ने पुष्टि की कि शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया गया है।डीएफओ ने साफ तौर पर कहा है कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी, ताकि वन माफियाओं को पकड़ा जा सके और वन संपदा की रक्षा की जा सके।इस कारवाई में गश्ती दल की कमान वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने संभाल रखी थी, जिसमें नन्द कुमार दास (वनपाल), संजीव कंकर, बचन यादव, सुजीत पांडे, किषन यादव और अन्य वनकर्मी शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर