Search

April 27, 2025 8:43 am

प्रोजेक्ट जागृति के तहत निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का हुआ आयोजन।

सतनाम सिंह

बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और जिला प्रशासन, पाकुड़ के संयुक्त तत्वावधान में पुराना सदर अस्पताल पाकुड़ में मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीजों के आंखों का नि:शुल्क आपरेशन डॉ० सुनील सुराना कोलकाता एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना है कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले। उसी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट जागृति चलाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा एक महीने पहले हेल्थ हूल महोत्सव का आयोजन किया गया था। आज उसी परिपेक्ष में लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया गया। सभी मरीजों ने चार दिन पहले पुराना सदर अस्पताल में लगाए गए शिविर में अपना अपना निबंध किया था, उन सभी मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है। इसमें रेड क्रॉस, बीजीआर कंपनी, जिला प्रशासन की संयुक्त पहल है। उपायुक्त ने रेड क्रॉस के सदस्यगन एवं लाइंस क्लब को इसके लिए धन्यवाद दिया। कहा कि आगे भी निरंतर इस तरह का शिविर जारी रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर