डीजे बाजे पर खुब थिरके श्रद्धालु
एस भगत
छोटी अलीगंज में हंस वाहिनी मां सरस्वती की अराधना व पूजा अर्चना के चार दिन बाद शुक्रवार को पूजा पंडाल के साथ घरों में स्थापित प्रतिमा का गाजे बाजे के साथ नम आंखों से विसर्जन किया गया । दो दिन सरस्वती पूजा पड़ने के कारण कहीं रविवार को कहीं सोमवार को सरस्वती की पूजा मूर्ति स्थापित कर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में की गयी थी बसंत पंचमी के पांचवें दिन कुल चार मा सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा एक साथ निकली । शोभा यात्रा नगर भ्रमण किया । सिलसिला देर शाम तक चलता रहा ।जहां बच्चे, महिलाएं, पुरूष विसर्जन के दौरान अलग-अलग गीतों पर डांस किया । खासकर भोजपुरी गानों के नागपुरी गानों पर थिरके इससे पूर्व खोइछा बांध महिलाओं ने नम आंखों से भक्तों ने शारदे की विदाई की ।