Search

March 27, 2025 5:08 am

आयुष जांच शिविर में 288 लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच।

कैंप में 81 लोगों को योगाभ्यास भी कराया गया।

राजकुमार भगत

महेशपुर प्रखंड के सीधापोखर खट्टा, अमड़ापाड़ा प्रखंड के पकलो, पाकुड़ प्रखंड के छोटी अलीगंज, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर प्रखंड के बागशीशा 3, धरनी पहाड़ एवं पाकुड़िया प्रखंड के पलियादाहा में आयुष विभाग की ओर से बुधवार को आयुष कैंप लगाकर कुल 288 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दिया गया।
डॉ सौरभ विश्वास, डॉ० राजेश यादव, डॉ० संतोष कुमार यादव, डॉ लवकुश यादव, डॉ प्रेम प्रकाश एवं डॉ मिथिलेश सिंह ने बताया की इस कैंप में आज रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, गठिया, बच्चों से संबंधित आदि रोगों का जांच निःशुल्क किया गया। साथ ही सभी को मुफ्त दवा भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई। कैंप में योग प्रशिक्षक के द्वारा योगाभ्यास कराया गया।प्रशिक्षक ने बताया कि अगर मनुष्य अपनी जीवन शैली में सुधार कर लेता है तो वह रोगमुक्त जीवन यापन कर सकता है। अगर मनुष्य रोजाना 30 मिनट योग और संतुलित आहार का प्रयोग करें तो वह स्वस्थ रह सकता है।
20 फरवरी 2025 को अमड़ापाड़ा प्रखंड के पकलो आंगनबाड़ी केंद्र, पाकुड़ प्रखंड के मनीरामपुर एवं कालिकापुर एवं पाकुड़िया प्रखंड के खाक्सा ऊपर टोला में आयुष जांच शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी एवं जांच किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर