Search

April 21, 2025 11:19 pm

पति की हत्यारी पत्नी को हिरणपुर पुलिस ने भेजा जेल

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीते गुरुवार रात धरनीपहाड़ में हुई हत्या मामले को लेकर पुलिस के गिरफ्त में आये मृतक की पत्नी कमली पहाड़िन को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में पाकुड़ भेज दिया।उधर इस घटना को लेकर मृतक के पिता गोपालनगर , महेशपुर निवासी दुर्गा पहाड़िया ने थाना में मामला दर्ज कराया है। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र अपनी पत्नी व बच्चो के साथ वर्षो से धरनीपहाड़ में ही घर बनाकर रह रहा था। गांव के लोगो द्वारा सूचना मिलने पर गांव में स्थित घर मे देखा कि मेरा संझला पुत्र मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है। वही उनकी पत्नी घर के एक कोने में छुपी हुई है। पत्नी ने कबूल करते हुए कहा कि बीते बुधवार से पति -पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था। गुरुवार को हुई झगड़ा के बीच पति को ईंट से सिर में मारने पर जमीन में गिर पड़ा व मृत्यु हो गई। इस सम्बंध में प्रभारी थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। वही आरोपी महिला को न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेजा गया है। बहरहाल पति पत्नी की आपसी विवाद में छोटे छोटे बच्चे लावारिस हो गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर