Search

February 7, 2025 4:06 am

बिना नंबर के टोटो में अवैध कोयला ढोते युवक गिरफ्तार।

बजरंग पंडित

पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर डीएवी स्कूल के पास पुलिस की कोयला अभियान छापेमारी में कोयला सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम आलीम अंसारी (22 वर्ष) है, जो ग्राम अशानदीपा, थाना नगर थाना, जिला पाकुड़ का निवासी है। गिरफ्तारी के दौरान बिना नंबर का टोटो वाहन जब्त किया गया, जिसमें लगभग 2 क्विंटल कोयला लदा हुआ था। कार्रवाई का नेतृत्व पाकुड़ नगर थाना के स. अ. नि. अमरजीत कुमार ने किया। मामले में धारा 303(2) और 317(4) BNS के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर