एस कुमार
प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों पूरे विश्व के सबसे बडा आस्था का केंद्र बन गया है. वही महेशपुर प्रखंड के कई युवक प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुम्भ पहुँचे है. महेशपुर सहित पाकुड़ के भी युवक महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुँचे है. वही राहुल मिश्रा, गुंजन तिवारी, आरित्रो घोष, विकास दास, विशाल भगत, अजित यादव ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है और वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें यहां आने का अवसर मिला. कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस महाकुंभ के भव्य आयोजन में एक भी कमी नहीं है, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गये हैं।